आईपीएल एक हफ्ते के लिए स्थगित : भारत-पाक तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को अस्थायी रूप से एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते में हालात की समीक्षा की जाएगी, और उसी के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड इस बारे में एक नया शेड्यूल भी जारी करेगा।
राजीव शुक्ला ने यह भी स्पष्ट किया कि विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी उनके व्यक्तिगत फैसले पर निर्भर होगी और बोर्ड इस पर कोई दबाव नहीं बनाएगा। उन्होंने बताया कि सभी क्रिकेट बोर्ड आईपीएल के लिए विंडो को लेकर समर्थन दे रहे हैं, इसलिए शेड्यूल में बदलाव कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।
इससे पहले आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात कहा था कि टूर्नामेंट जारी रहेगा, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए अब इसे रोकने का निर्णय लिया गया है। धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों के चलते फ्लडलाइट्स बंद करनी पड़ीं और खिलाड़ियों व दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “जब देश युद्ध जैसे हालात का सामना कर रहा हो, तब क्रिकेट खेलना ठीक नहीं लगता।” आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में था, और फाइनल समेत 16 मुकाबले अभी खेले जाने बाकी थे। फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था, लेकिन अब यह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है।

