बरेली में अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

बरेली, जनमुख न्यूज। बरेली में बदायूं रोड की पांच अवैध कॉलोनियों पर मंगलवार को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने यह कार्रवाई की। इसकी निगरानी करने के लिए बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए भी पहुंचे। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर बनाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बीडीए उपाध्यक्ष बताया कि राजेश मौर्य, बीहू शर्मा, गजेंद्र पटेल आदि लाल फाटक रोड दूरदर्शन टावर के सामने लगभग ८००० क्षेत्रफल में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कॉलोनी के लिए सड़क बना रहे थे। लाल फाटक रोड पर ही सुलेमान, गजेंद्र पटेल की ओर से करीब सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कॉलोनी के लिए स्थल विकास किया जा रहा था। दोनों जगह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

