खूबसूरत आंखों ने माला बेचने वाली को बना दिया सेलिब्रिटी, महाकुंभ में लोग साथ में ले रहे हैं सेल्फी

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। महाकुंभ में तरह-तरह के रंग लोगों को देखने को मिल रहे हैं। किसी को तारीफ़ मिल रही है तो कोई आलोचना का शिकार हो रहा। अब एक माला बेचने वाली लड़की चर्चा के केंद्र में है। उसकी वजह है लड़की की खूबसूरत आंखें। अपनी आँखों के चलते देखते ही देखते लड़की सेलिब्रिटी बन गई है। उससे माला खरीदने से ज्यादा लोग उसके सेल्फी ले रहे हैं। इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से महाकुंभ में छा गई हैं। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिस सोशल मीडिया ट्रेंड कर रही है। उनकी खूबसूरत आंखों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मोनालिसा के साथ महाकुंभ में सेल्फी लेने वाले लोग तो सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ऐश्वर्या और कैटरीना से कर रहे हैं।
मंदिरों में माला बेचती है मोनालिसा
मोनालिसा नाम की यह लड़की इंदौर से महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का माला बेचने गई है। वह अपने बहन के साथ रुद्राक्ष की माला बेचती है। देश के अलग-अलग मंदिरों के बाहर मोनालिसा माला बेचने का काम करती है। वह प्रयागराज महाकुंभ में भी माला बेचने आई है। मोनालिसा जहां भी दिखती है महाकुंभ के अंदर उसके पीछे भीड़ जमा हो जाती है। कुछ वीडियो में मोनालिसा कह रही है कि महाकुंभ में आए साधु संत ही ज्यादा माला खरीदते हैं। माला बेचने का काम बंजारा समाज की महिलाएं और लड़कियां करती हैं। ये अलग-अलग जगहों पर घूमकर ऐसा काम करती हैं।
सोशल मीडिया पर छाई
सोशल मीडिया पर हजारों अकाउंट्स से खूबसूरत आंखों वाली बहनों का वीडियो शेयर किया गया है। यूजर्स लिख रहे हैं कि महाकुंभ के निराले रंग। माला खरीदने आने वाले लोग भी मोनालिसा के साथ सेल्फी जरूर ले रहे हैं। हर कोई मोनालिसा की खूबसूरत आखों की तारीफ कर रहे हैं।

