भदोही: मां ने तीन बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग, मासूम दिव्यांश का शव बरामद, दो की तलाश जारी

भदोही, जनमुख न्यूज़। जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। गांव की 35 वर्षीय अन्नू देवी ने अपने तीन छोटे बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
सुबह तालाब में अन्नू देवी के सबसे छोटे बेटे दिव्यांश (3) का शव उतराया मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और अन्य बच्चों की तलाश में जाल लगाकर अभियान शुरू किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी तालाब के पास जमा हो गए।
परिजनों के अनुसार, अन्नू देवी लंबे समय से गहरे मानसिक तनाव में थीं और अक्सर रोते हुए कहती थीं, “अब किसके सहारे जियूं?” गुरुवार की सुबह वह अपनी बेटी दीक्षा (8), बेटे सूर्यांश (6) और दिव्यांश (3) के साथ घर से निकलीं और सीधा तालाब की ओर चली गईं।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सही कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। ग्रामीणों का मानना है कि पारिवारिक तनाव या मानसिक अवसाद इस घटना का मुख्य कारण हो सकता है।
फिलहाल, दो बच्चों और मां की तलाश जारी है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की गहराई से जांच कर उचित कदम उठाए जाएं।

