इलाज में लापरवाही का आरोप, शिक्षक की मौत के बाद BHU रोड जाम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। राजातालाब थाना क्षेत्र के रमशीपुर गांव निवासी सुजीत कुमार वर्मा (35) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें दो दिन पहले भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात निधन हो गया।
मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और अतिरिक्त पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। गुस्साए परिजन शव को भिखारीपुर-चितईपुर मुख्य मार्ग पर रखकर धरने पर बैठ गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
सूचना पर चितईपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मृतक मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। पीछे पत्नी और पांच साल की बेटी है।

