बीएचयू स्कूल की प्रिंसिपल ने लिया कथक प्रोफेसर का इंटरव्यू हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर लगाया स्टे

वाराणसी,जनमुख न्यूज। बीएचयू में शिक्षकों के प्रमोशन के मामले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मंच एवं संगीत कला संकाय में एक कथक शिक्षिका के प्रमोशन का इंटरव्यू लेने के लिए भरतनाट्यम की एक्सपर्ट पहुंची थी। दूसरी बड़ी बात ये भी है कि प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू लेने वाले पूरे पैनल में कोई खुद भी प्रोफेसर नहीं था।एक सदस्य प्राइवेट हाईस्कूल की प्रिंसिपल, दूसरी डिग्री कॉलेज की प्रिसिंपल और तीसरी संयुक्त रूप से पद्मश्री प्राप्त कलाकार। ये ही एकमात्र कथक की नर्तिका हैं। वहीं बाकी दोनों भरत नाट्यम से जुड़ी हैं। ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट भी पहुंचा। वहां से कोर्ट द्वारा इस इंटरव्यू के रिजल्ट पर स्टे लगा दिया गया।हाई कोर्ट ने कहा कि विभाग के प्रमोशन का लिफाफा न खोला जाए। क्योंकि, एक्सपर्ट योग्य नहीं हैं। कॅरिअर एडवांसमेंट स्कीम के तहत इस प्रमोशन के लिए इंटरव्यू इसी साल चार जनवरी को हुआ था। २९ मार्च को इस पर स्टे लगा। प्रमोशन का नियम कहता है कि एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर पद पर प्रमोट करने वाले इंटरव्यू पैनल में प्रोफेसर का होना जरूरी है।

