भुज से रक्षामंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी: कहा- हरकतें नहीं सुधरीं, तो कड़ा दंड दिया जाएगा

भुज, जनमुख न्यूज़। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया, जिसे पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की गई थी। सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हमारे वीर जवानों ने विफल कर दिया। यह दौरा जम्मू-कश्मीर के दौरे और नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के एक दिन बाद हुआ।
भुज में रक्षा मंत्री ने कहा, “हमारे ब्रह्मोस की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। पाकिस्तान पर हमारी मिसाइलें कहर बनकर बरसी हैं।” उन्होंने पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भुज की धरती पर खड़े होकर गर्व हो रहा है, जो 1965, 1971 और अब फिर एक बार पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी बना है।
राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने केवल 23 मिनट में आतंक के ठिकानों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, “जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मन का सफाया कर दिया। यह सिर्फ मिसाइलों की गूंज नहीं थी, यह भारत के पराक्रम की गूंज थी।”
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया भर में सराहा जा रहा है, और इससे यह साबित हुआ है कि भारत की सैन्य रणनीति और तकनीक अब पूरी तरह बदल चुकी है। भारत अब सिर्फ आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं, बल्कि स्वदेशी तकनीक से भी सुसज्जित है।
रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को अभी व्यवहार के आधार पर ‘परिवीक्षा’ में रखा गया है। यदि उसकी हरकतें नहीं सुधरीं, तो कड़ा दंड दिया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, “आतंक पर प्रहार अब नया सामान्य (New Normal)” बन चुका है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का कड़ा और सटीक जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह संघर्ष केवल सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि राष्ट्र की रक्षा नीति का हिस्सा बन चुका है।

