मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर बड़ा हादसा — ट्रेन की चपेट में आने से गंगा स्नान जा रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। जिले से बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार करते समय कालका मेल की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की टीम मौके पर पहुंची और शवों को रेलवे लाइन से हटवाया। शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:15 बजे कुछ यात्री गोमो–प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। उसी समय प्लेटफॉर्म नंबर 3 से गुजर रही कालका मेल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आए थे।हादसे में जिन लोगों की पहचान हुई है, वे इस प्रकार हैं —सविता (28 वर्ष) पत्नी राजकुमार, निवासी कमरिया, थाना राजगढ़साधना (16 वर्ष) पुत्री विजय शंकर बिंदशिव कुमारी (12 वर्ष) पुत्री विजय शंकरअप्पू देवी (20 वर्ष) पुत्री श्याम प्रसादसुशीला देवी (60 वर्ष) पत्नी स्व. मोतीलाल, निवासी महुआरी, थाना पड़रीकलावती देवी (50 वर्ष) पत्नी जनार्दन यादव, निवासी बसवा, थाना कर्मा, सोनभद्रस्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

