कोडीनयुक्त कफ सिरप गिरोह पर बड़ी कार्रवाई: मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी रैकेट पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह विदेश जाने की फिराक में था। एसआईटी प्रभारी सदानंद राय और एसओजी प्रभारी राजेश चौबे की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की, जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने की है। पुलिस अब उसे सोनभद्र लेकर आएगी।
इससे पहले, बीते गुरुवार को लखनऊ एसटीएफ ने फेंसाडिल और अन्य कोडीनयुक्त दवाओं के अवैध व्यापार में शामिल आरोपी अमित सिंह टाटा को गोमतीनगर क्षेत्र से पकड़ा था। उसके पास से फॉर्च्यूनर वाहन, दो मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के भोड़ा सीतूपुर निवासी अमित सिंह टाटा वर्तमान में वाराणसी के सिकरौल स्थित वरुणा इंक्लेव में रह रहा था। वह जौनपुर के पूर्व सांसद का करीबी बताया जाता है और रामपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
जांच में सामने आया है कि कफ सिरप तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के साथ मिलकर वह पश्चिम बंगाल तक कोडीनयुक्त सिरप की बड़ी खेप भेजता था। रांची और गाजियाबाद में गैंग से जुड़े सौरभ त्यागी, विभोर राणा सहित कई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुभम जायसवाल अपने परिवार और पार्टनर वरुण सिंह तथा गौरव जायसवाल के साथ दुबई फरार हो चुका है और फेसटाइम के जरिए गैंग से संपर्क में रहता है।
गिरोह द्वारा शुभम जायसवाल, उसके पार्टनर और अमित सिंह टाटा समेत कई लोगों के नाम पर फर्जी फर्में बनाकर फेंसाडिल सिरप के कूटरचित बिल और ई-वे बिल तैयार किए जाते थे। फर्जी खरीद-बिक्री दिखाकर तस्करों को माल सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाया जाता था। जांच में यह भी सामने आया है कि एबॉट कंपनी का एक अधिकारी भी इसमें शामिल है।

