यूपी में रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, हर मंडल में बनेगा डिटेंशन सेंटर; योगी सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 17 नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्रों में काम कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों की सूची तैयार करके कमिश्नर और आईजी को सौंपें।
सरकार ने सभी संभागीय आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को प्रत्येक मंडल में एक डिटेंशन सेंटर स्थापित करने का आदेश दिया है, ताकि अवैध प्रवासियों को निर्वासन की प्रक्रिया पूरी होने तक वहीं रखा जा सके। निर्देश मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी एक्शन में आ गए हैं। जिलों में खाली सरकारी भवन, सामुदायिक केंद्र, पुलिस लाइन और थानों को डिटेंशन सेंटर के रूप में चिन्हित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में सभी जिलाधिकारियों को घुसपैठियों के खिलाफ तेज और सख्त कार्रवाई करने, अस्थायी निरोध केंद्र स्थापित करने और सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि नगर निगमों से सूची मिलते ही अवैध प्रवासियों का पता लगाया जाए, उनके दस्तावेजों का सत्यापन हो और पूरी औपचारिकताओं के बाद उन्हें हिरासत केंद्रों में भेजकर निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाए।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि CM के 22 नवंबर के निर्देश के बाद से ही जिलों में अभियान तेज है। नेपाल सीमा और प्रमुख शहरों में विशेष निगरानी बढ़ाई गई है। केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान और कार्रवाई को गति दे रही हैं।

