वाराणसी में कफ सिरप तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर से 30 हजार शीशियां जब्त, सरगना शुभम जायसवाल का लिंक उजागर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद इलाके में मंगलवार को एसआईटी ने कफ सिरप तस्करी रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की। डीसीपी क्राइम टी. सरवणन के नेतृत्व में टीम ने एक ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पर छापा मारा, जिसे तस्करों ने गुप्त गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया हुआ था। यहां से तकरीबन 30 हजार शीशियां बरामद की गईं, जिनकी एमआरपी के आधार पर कुल कीमत लगभग 63 लाख रुपये आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह गोदाम करीबियों के नेटवर्क के जरिए तीन महीने पहले किराए पर लिया गया था। राहुल नाम के युवक ने इसे किराए पर लेकर ऊपर से ‘झोले’ का कारोबार दिखाया था, जबकि अंदर बड़ी मात्रा में कफ सिरप के कार्टून छिपाकर रखे गए थे। टीम के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
जांच में पता चला कि यह खेप कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के नेटवर्क से जुड़ी हुई है। बरामद माल उसी खेप का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसका कुछ हिस्सा कुछ दिन पहले रोहनिया के एक जिम से भी पकड़ा गया था।
एसआईटी की जांच में सामने आया कि गोदाम का संचालन मनोज कुमार यादव के स्टैंड से होता था, जो औसानगंज का रहने वाला और शुभम का करीबी बताया जा रहा है।एसआईटी को इस छापेमारी का सुराग तब मिला जब हाल ही में गिरफ्तार आजाद जायसवाल की गाड़ी इसी गोदाम के पास पार्क मिली थी। सुराग की पुष्टि के बाद टीम ने छापा डालकर बड़ी मात्रा में कार्टून, रैपर और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
एडीसीपी टी. सरवणन ने बताया कि यह नेटवर्क बड़े सिंडिकेट से जुड़ा हो सकता है। जांच का दायरा बढ़ाया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप वाराणसी तक किस चैनल से आती थी और आगे किन-किन जिलों में सप्लाई की जानी थी।फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। पुलिस ने संकेत दिया है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।

