वीटीएस प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव् न्यूजीलैंड को लगा झटका

नई दिल्ली ,जनमुख न्यूज। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान श्रीलंका ने करीबी अंतर से जीता। इस जीत का फायदा श्रीलंका की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में हुआ है। श्रीलंकाई टीम अब चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि २०२१ की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम टॉप ३ से बाहर हो गई है। टीम इंडिया पहले स्थान पर विराजमान है और ऑस्ट्रेलिया मजबूती के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।

