परिसीमन के ख़िलाफ़ विपक्ष, चेन्नई में नेताओं की बड़ी बैठक

चेन्नई, जनमुख न्यूज़। परिसीमन पर पहली संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) की बैठक शनिवार को हुई, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विपक्षी एकता के प्रदर्शन के तौर पर चार मुख्यमंत्रियों सहित सभी विपक्षी नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की।
इस बैठक का आयोजन तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने किया। स्टालिन ने साफ किया कि वे परिसीमन के मुद्दे पर कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे। वहीं बैठक के दौरान केरल के सीएम पी विजयन ने कहा कि लोकसभा सीटों के परिसीमन का मुद्दा सिर पर लटकती तलवार जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बिना किसी से चर्चा के परिसीमन के मुद्दे पर कदम बढ़ाया। बैठक के दौरान तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि ‘आज देश गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। भाजपा जनसंख्या नियंत्रण की सजा दे रही है। हम एक देश हैं और हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन हम इस प्रस्तावित परिसीमन को स्वीकार नहीं कर सकते।
बीजद प्रमुख और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ‘जेएसी की बैठक बेहद अहम है, जो राज्यों में रहने वाले लोगों के अधिकारों और लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए हो रही है।
जॉइंट एक्शन कमेटी की अगली बैठक हैदराबाद में होनी है। हालांकि अभी उसकी तारीख तय नहीं हुई है। बैठक में डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि प्रस्तावित परिसीमन में पारदर्शिता की कमी है और इसे लेकर विभिन्न हितधारकों से कोई चर्चा नहीं की गई।

