बिग बॉस : 18 अब करणवीर पर लीगल एक्शन नहीं लेंगी सारा

नई दिल्ली, बॉलीवुड जनमुख न्यूज। सलमान खान का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस १८ को लगभग ३ महीना हो चुका है, दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, इस शो के ३ महीने बाद सभी कॉन्टेस्ट्स खुलकर गेम खेल रहे है। दरअसल, सिलेब्रिटी कोच अरफीन खान की पत्नी सारा अरफीन बीबी हाउस में लंबा समय बीतने के बाद घर से बेघर हो चुकी है। वैसे तो सारा मेंटल कोच की पत्नी हैं फिर भी शो में उन्हें बार-बार आपा खोते देखा गया। वह घर के अंदर करीब ३ महीने रही है। बिग बॉस १८ के घर से बेघर होते ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के साथ झगड़े और धक्का-मुक्की पर बात रखीं। सारा शो में बार-बार हिंसक है। बिग बॉस के घर में उन्हें पागल और साइकोपैथ कहा गया है। इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में सारा ने बताया कि, ‘मैं कभी फिजिकल फाइट नहीं करती, मैं अग्रेसिव हो जाती हूं, यह शो ऐसा ही है कि आपा खोना नॉर्मल है। लोग ड्रामा देखना चाहते हैं, उन्हें प्यार दिखाने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर मैं स्पाइसी प्लेवर डाल सकती हूं तो इसमें गलत क्या है? अपनी बाउंड्रीज बचाने के लिए ये मेरा गेमप्लान था। चुम दरंग और करणवीर मेहरा ने मेरे साथ फिजिकल वॉइलेंस की उसकी वजह से मेरी पीठ पर खरोंचें आर्इं लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा। उन लोगों ने मुझे पागल और साइकोपैथ कहा कि लेकिन किसी ने मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया। मुझे जनता ने टारगेट किया। सारा ने यह भी बताया कि कैसे बहस के दौरान उनके पेशे को हमेशा शो में घसीटा जाता था, उन्होंने बताया, ‘उन्होंने हर बार माइंड-कोच कार्ड का इस्तेमाल किया, यह पहले से तय था। उन्हें इस बात से डर लगता था कि हम माइंड कोच हैं इसलिए उन्होंने हमें निशाना बनाना शुरू कर दिया। अविनाश ने हमारे पेशे को लेकर कई बार हमें नीचा दिखाया है, वह वही था जिसने एक नैरेटिव सेट किया और बाद में करणवीर ने इसका इस्तेमाल किया। लेकिन हम भी इंसान हैं, कौन कहता है कि हम भावनात्मक रूप से पिघल नहीं सकते? मैं अपना आपा खो देती, लेकिन फिर वापस आ जाती, लेकिन जब मैं अपनी सीमा तय कर रही थी तो मुझे पागल क्यों समझा गया। कम से कम मैंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, आपको लगता है, मुझे करणवीर से डर लग गया था जब उसने मुझे धक्का दिया, मैं उसे गलत जगह पर एक मुक्का मार सकती थी और वह खत्म हो जाता, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मुझे दर्शकों से बहुत सारे नफरत भरे संदेश मिले हैं, फिर भी मैं यहां मजबूती से खड़ी हूं।

इसे भी पढ़े-
गदर ३ का करना होगा लंबा इंतजार

मुम्बई जनमुख न्यूज। 'गदर २' की भारी सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा सिर्फ एक नहीं बल्कि दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों Read more

इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर का दबदबा

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री २' की सफलता का जश्न मना रही Read more

राजस्थान में शादी करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों Read more

अरशद वारसी के बयान पर भड़के बोनी कपूर

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज।हाल ही में अरशद वारसी का एक बयान सुर्खियों में है।जिसमें उन्होंने प्रभास को जोकर कहा था। Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *