बिहार चुनाव 2025: हर सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

पटना, जनमुख न्यूज़। महावीर मंदिर में आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वह राज्य की हर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे।
शंकराचार्य ने साफ कहा कि उनकी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, लेकिन सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े होंगे। उम्मीदवारों के नाम का खुलासा नॉमिनेशन दाखिल होने के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने तर्क दिया कि पहले नाम बताने पर विरोधी दल उम्मीदवारों का नॉमिनेशन रद्द कराने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी राजनीतिक दल गौहत्या रोकने के लिए ठोस पहल नहीं कर रहा। न संसद में सवाल उठाया जाता है और न कानून बनाने की दिशा में कोई प्रयास होता है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “हमने अपनी बात पीएम मोदी तक भी पहुंचाई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब हम जनता से अपील करेंगे कि वे उसी को वोट दें जो गौ रक्षा के लिए संसद में आवाज उठाने और कानून बनाने का वादा करे।”
गौरतलब है कि शंकराचार्य ने पिछली लोकसभा चुनाव में काशी से एक उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन उनके मुताबिक, नाम सामने आने के बाद उस प्रत्याशी को राजनीतिक नुकसान झेलना पड़ा। इसीलिए अब वे अंतिम समय पर ही उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण और उनकी रचित पुस्तक ‘रामो विग्रहवान धर्म:’ का विमोचन भी हुआ।

