मुरादाबाद में डंपर से कुचलकर बाइक सवार की मौत

उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । मुरादाबाद में बेकाबू स्पीड से दौड़ते डंपर ने २५ साल के चरनजीत सिंह को कुचल दिया। कुछ घंटे अस्पताल में इलाज के बाद चरनजीत सिंह की मौत हो गई। हादसा दलपतपुर-काशीपुर रोड पर दलपतपुर फ्लाईओवर के अंडरपास पर हुआ।हादसे के समय चरनजीत सिंह अपनी पत्नी को ६ माह के बेटे के साथ बाजार से खरीदारी करके बाइक से घर लौट रहा था। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे जाम करके हंगामा किया।पिछले एक साल में इस रोड पर डंपर से कुचलकर मौत का यह १५वां मामला है। पिछले कई सालों से ये रूट उत्तराखंड से खनन के अवैध ट्रांसपोर्टेशन के लिए यूज होता रहा है। इस रूट पर डंपर बेकाबू स्पीड से दौड़ते हैं। कभी सड़क पार करते बच्चों को कुचलने की तो कभी रोड साइड बने घरों में डंपर के घुस जाने की घटनाएं यहां आम बात है।इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन भी किए। लेकिन पुलिस-प्रशासन इस रोड पर न तो कभी डंपरों के अवैध संचालन को रोक सका है और न ही उनकी स्पीड पर काबू लगा सका है।ताजा घटना की बात करें तो मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सिरसखेड़ा का चरनजीत सिंह अपनी पत्नी मोनिका और ६ माह के बेटे को बाइक से लेकर दलपतपुर के बाजार गया था।बाजार से घरेलू उपयोग की चीजें खरीदने के बाद चरनजीत सिंह अपने गांव लौट रहा था। सोमवार को शाम करीब ६ बजे दलपतपुर फ्लाईओवर के अंडरपास पर उसे बेकाबू स्पीड से आए एक डंपर ने कुचल दिया।

