दिल्ली-NCR में तड़के मूसलधार बारिश, कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। गुरुवार तड़के दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में तेज बारिश ने मौसम को सुहावना तो बनाया, लेकिन कई जगह हादसों की वजह भी बनी। लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड, दिल्ली-हरियाणा सीमा, मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में मूसलधार बारिश हुई।
दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी में अगले एक सप्ताह तक अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना भी जताई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

