बीजेपी नेता के बेटे का हुआ निकाह वीडियो कॉल पर

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। जौनपुर में पाकिस्तान की लड़की से जौनपुर के लड़के का शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह हुआ। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे। लड़के पक्ष से निकाहनामा मौलाना महफूजूल हसन खान ने पढ़वाया। वहीं मोबाइल पर – वीडियो कालिंग के जरिए लड़की ने निकाह कुबूलनामा स्वीकार किया।जौनपुर नगर पालिका परिषद के मखदुम शाह अढ्न वार्ड के भाजपा सभासद के इकलौते पुत्र मोहम्मद अब्बास हैदर का निकाह पाकिस्तान के लाहौर निवासी सैय्यद अली जैदी की बेटी सैय्यदा अंदलीब जहरा के साथ नगर के कल्लू इमामबाड़ा परिसर में वीडियो काल के माध्यम से हुआ।शहर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर में रहते हैं अंदलीप जहरा से तय कर दी थी। शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था।

