सांबा सीट पर बीजेपी दोबारा हासिल कर पाएगी जीत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल बढ़ गई है। साल २०१४ के बाद से यहां पर पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस दौरान घाटी के हालात काफी हद तक बदल चुके हैं। राज्य में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है, वहीं ०१ अक्तूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है। बता दें कि इस क्रम में सांबा विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान होना है।जम्मू कश्मीर की ९० विधानसभा सीटों में ७ सीटें एण् और ९ सीटें एऊ के लिए आरक्षित की गई हैं। सूबे में कुल वोटरों की संख्या ८८,६६,७०४ है। जिनमें से ४,२७,८१३ युवा वोटर हैं, जिनकी उम्र १८-१९ साल के बीच है। ऐसे में युवा इस बार के चुनाव में निर्णायक की भूमिका निभा सकते हैं।राज्य की सांबा विधानसभा सीट अनारक्षित है और यहां पर ०१ अक्तूबर को चुनाव होना है। बता दें कि साल २०१४ के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देविंदर कुमार मनयाल ने जीत हासिल की थी। देविंदर कुमार मनयाल ने जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय लोक पार्टी के यश पॉल कुंडल को २२,११८ वोटों के अंतर शिकस्त दी थी। हालांकि माना जा रहा है भाजपा के लिए इस बार साल २०१४ के नतीजे दोहराना आसान नहीं हैं। क्योंकि इस बार कांग्रेस और नेशनल गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में बीजेपी को कांग्रेस और एनसी गठबंधन से कांटे की टक्कर मिलती दिखाई दे रही है।

