वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जीत का मनाया जश्न

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कोदई चौकी पर कार्यकर्ताओं ने भव्य जश्न मनाया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और एक दूसरे को बधाई दी।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट एवं चित्रों के साथ बधाइयां देते हुए एक भव्य विजय जुलूस निकाला, जो कोदई चौकी से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक पहुंचा। रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय”, “मोदी-योगी जिंदाबाद” और “भाजपा जिंदाबाद” के नारों के साथ जीत का उत्सव मनाया।
इस मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल,व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि “दिल्ली की जनता ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए मोदी जी की नीति और रीति को पसंद किया है। यह जीत विचारधारा की जीत है। जनता दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहती थी और उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।”

