यूपी में बदलेगी उपचुनाव की तारीख चुनाव आयोग से बीजेपी की अपील

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कार्तिक पूर्णिमा के कारण चुनाव की तारीख में बदलाव का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला, संजय राय, रामप्रताप सिंह चौहान और चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी शामिल थे। इन नेताओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व के कारण मतदान की तारीख में बदलाव के लिए चुनाव आयोग को पत्र सौंपा। भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कार्तिक पूर्णिमा स्नान और पूजा के मद्देनजर उपचुनाव की तारीखें १३ नवंबर से बढ़ाकर २० नवंबर करने की मांग की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित पत्र सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख १३ नवंबर को घोषित की गई है। जबकि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व १५ नवंबर को है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का विशेष महत्व है।

