दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए क्या-क्या किए गए वादे

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसमें महिलाओं को २५ सौ रुपए प्रतिमाह देने के वादे के साथ ५०० रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है।
संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर यह सभी योजनाएं एमसीडी इलाके के साथ-साथ एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड के इलाके में भी लागू होंगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केजरीवाल ने लोगों को गुमराह किया। ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की और अपना शीशमहल बनाने में लगे रहे।
जेपी नड्डा ने बताया कि ६० से ७० साल के लोगों की पेंशन में ५०० रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी और ७० साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य श्रेणी के लोगों को ढाई हजार के बजाय ३ हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी इसके तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में ५ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
जेपी नड्डा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को फर्जी स्वास्थ्य सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है और ३०० करोड रुपये का घोटाला हुआ है। भाजपा सरकार बनने पर इस संबंध में जांच की जाएगी।
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य से उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा। योजना के तहत दिल्ली सरकार अलग से ५ लाख का बीमा करेगी जबकि ५ लाख का बीमा केंद्र सरकार देगी। ७० साल से अधिक आयु के लोगों को १० लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा। जेपी नड्डा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को २१ हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ?५०० की सब्सिडी दी जाएगी। होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुक्त दिया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है। महिला सम्मान का जो वादा किया है, वो पूरा किया। समाज के हर वर्ग पर हमारा फोकस है। दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने २५०० दिए जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि संकल्प से सिद्धी को ओर जाना है। विकसित दिल्ली को आगे ले जाना है। भाजपा का संकल्प पत्र दिल्ली को आगे ले जाएगा।

