बीएचयू की स्टाफ नर्स का फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड की संभावना

वाराणसी, जनमुख न्यूज। चितईपुर थाना क्षेत्र नासीपुर इलाके में डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह के मकान में पिछले एक महीने से किराए पर रहने वाली बीएचयू में कार्यरत स्टाफ नर्स ३० वषीaय आरती ने बीती रात में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी तब हुई जब आरती सुबह ७ बजे ड्यूटी पर नहीं पहुंचने। उसके साथियों ने फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार पलवल हरियाणा में रहने वाले नर्स के पति डॉक्टर मोहित ने फोन किया लेकिन आरती का फोन नहीं उठा। इसके बाद मोहित ने मकान मालिक शैलेन्द्र को फोन किया। शैलेन्द्र के दरवाजा पीटने पर नहीं खुला। जिसके बाद उसी फ्लैट में बगल में किराए पर आरती का भाई कशिश रहकर बीएचयू से एमडी कर रहा है। मकान मालिक ने कशिश को बुलाया तो दोनों के फोन करने और आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया है। मृतिका ५ दिसंबर २०२४ को बीएचयू में पीडियाट्रिक विभाग में नर्स के पद पर ज्वाइन की थी। आरती का पति मोहित पलवल में प्राइवेट चिकित्सक है। मोहित पंद्रह दिन पहले तीन वर्षीय बेटी को लेकर पलवल चला गया है। पिछले कुछ दिनों ने आरती तनाव में रहती थी। मंगलवार को ड्यूटी गई थी। वहां से दोपहर में घर आई। पति परिजनों को लेकर हरियाणा से वाराणसी के लिए निकल गया। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएचयू अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि ड्यूटी और परिवार को लेकर महिला कुछ दिनों से तनाव में थी।

