बॉलीवुड के ‘बाहुबली’ शरद केलकर आज मना रहे 48वां जन्मदिन

बॉलीवुड ,जनमुख न्यूज । सिनेमा की दुनिया में शरद केलकर ऐसा नाम हैं, जो छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं। आज यानी की ०७ अक्तूबर को शरद केलकर अपना ४८वां जन्मदिन मना रहे हैं। शरद केलकर की न सिर्फ अदाकारी बल्कि उनकी आवाज के भी लाखों-करोड़ों फैन हैं। इसीलिए वह अपनी एक्टिंग के अलावा वॉयस ओवर के लिए भी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हिंदी मराठी और टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर अभिनेता शरद केलकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ०७ अक्तूबर १९७६ को शरद केलकर का जन्म हुआ था। उन्होंने न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री बल्कि फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई हैं। शरद का पूरा बचपन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीता है। वह शुरूआत से पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे थे। इसलिए उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया था। लेकिन इसी दौरान उनका रुझान अभिनय की तरफ हुआ। ऐसे में वह अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए।

