पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चल रही चेकिंग के दौरान एक बदमाश से पुलिस की शनिवार शाम मुठभेड़ हो गई। लंका पुलिस और बदमाश के बीच चली ताबड़तोड़ गोली में बदमाश पुलिस का चक्रव्यूह भेद पाने में असफल रहा। पुलिस ने बदमाश के पास से एक रेसर गाड़ी और देशी तमंचा बरामद किया है। सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।
जानकारी के अनुसार लंका पुलिस लौटूबीर पुलिस के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. बिना नंबर प्लेट के वाहन की चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की बाइक बिना नंबर प्लेट की आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुका। पुलिस ने ललकारा तो वह पुलिस पर फायर झोंकते हुए सर्विस लेन पर उतर आया। जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग झोंक दिया।
पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह बाइक समेत उलट गया। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो वह 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश विनय यादव निकला।

