बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत: कोर्ट ने पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। यह मामला एक नाबालिग महिला पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दर्ज किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने 2023 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें मामले को समाप्त करने की सिफारिश की गई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने रिपोर्ट को मंजूरी देते हुए कहा कि पहलवान खुद पुलिस जांच से संतुष्ट है और रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं जताती।
कोर्ट ने यह फैसला 1 अगस्त 2023 को हुई इन-चैंबर सुनवाई में नाबालिग पीड़िता की गवाही को ध्यान में रखते हुए सुनाया, जहां उसने रिपोर्ट का विरोध न करने की बात कही थी।

