घर से खेलते हुए गायब हो गए थे भाई-बहन, तालाब में मिले शव

आजमगढ़, जनमुख न्यूज । आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के ताल में घर से लापता भाई और बहन का शव दूसरे दिन उतराया हुआ मिला। इस मामले में परिजनों ने गुरुवार को ही रौनापार थाने में तहरीर दी थी। शव मिलने से परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है पूरा मामला
जानकारी मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद तालिब की छह वर्षीय पुत्री अरहमा और तीन वर्षीय पुत्र अब्दुल वदूद बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। परिजन उनकी इधर-उधर तलाश किए लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी लिखित सूचना रौनापार थाने को दी। पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश में जुट गई। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे सोन बुजुर्ग गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित ताल के पानी में भाई और बहन का शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है।

