गोलघर में बीएससी नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिजनों से मांगी माफी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर कचहरी के पास रहने वाली 20 वर्षीय सोनम गौड़ ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी और अपने परिवार की सबसे बड़ी संतान थी।
बताया जा रहा है कि देर रात सोनम ने पढ़ाई का बहाना कर अपने छोटे भाई करण को कमरे से बाहर भेज दिया। परिवार ने उसे पढ़ाई में डिस्टर्ब न करने का फैसला किया, लेकिन कुछ देर बाद जब वे कमरे में पहुंचे, तो सोनम दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई मिली।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को सोनम के पास से एक दो लाइन का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी असफलताओं का जिक्र करते हुए परिजनों से क्षमा मांगी है। इस घटना के बाद परिवार में गहरा शोक छा गया है।

