वाराणसी की दालमंडी में फिर चला बुलडोज़र, दुकानों–मकानों का ध्वस्तीकरण तेज


वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दालमंडी इलाके में शनिवार को प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए कई मकानों और दुकानों को तोड़ा। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ सुबह बुलडोज़र लेकर पहुँची। ADM सिटी आलोक वर्मा ने मौके पर माइक से अनाउंस करते हुए कहा कि व्यापारी जल्दी से अपनी दुकानें खाली कर दें। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।आज की कार्यवाही में एक मकान की छत और दीवार ढहाई गई। मो. शाहिद और वाजिद के मकान पर हथौड़ा चलाया गया। जैसे ही पुलिस और अधिकारी पहुंचे, व्यापारियों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। नई सड़क के कई व्यापारी भी समर्थन में वहाँ पहुँच गए। कुछ दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटाकर काम जारी रखा।मकान–दुकान खाली कराने के लिए एसीपी और वीडीए सचिव ने भी माइक से लोगों को चेतावनी दी।
एक महिला ने आरोप लगाया कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिली है। पुराने मकान मालिक के नाम पर नोटिस दिए गए हैं। वीडीए की टीम ने मकान मालकिन से दस्तावेजों की मांग की है और दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
वीडीए द्वारा आज तीन भवनो कों ध्वस्तकरण करना था। तीसरा भवन सीके 67/1 सईद इल्ले अली का मकान है। जिसमें दस दुकान है। इनके भी भवन में जब वीडिए टीम पहुंची तो भवन स्वामी ने खाली करने के लिए थोड़ा समय मांगा।
इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। एसीपी दशाश्वमेध और एसीपी कोतवाली के साथ पीएसी भी मौजूद रही। दालमंडी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दोनों तरफ से बैरिकेट्स लगा रास्ता बंद कर दिया गया था। इस दौरान आगे का मार्केट खुला होने के चलते दालमंडी जाने वाली सभी गलियों में जाम की स्थिति थी।

