बुमराह का पांच विकेट haul, राहुल का अर्धशतक; इंग्लैंड पर वापसी की ओर बढ़ा भारत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी और केएल राहुल की संयमित अर्धशतकीय पारी के दम पर मैच में संतुलन बनाने की कोशिश की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
बुमराह ने इंग्लैंड की पारी में पांच विकेट झटके, जिसमें जो रूट (104), बेन स्टोक्स (44), क्रिस वोक्स (0), और जोफ्रा आर्चर (4) शामिल रहे। इस शानदार प्रदर्शन के साथ वे विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने टेस्ट करियर का 37वां और लॉर्ड्स मैदान पर लगातार तीसरा शतक जड़ा। वहीं जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन कार्स (अर्धशतक) ने अहम योगदान दिया।
भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। करुण 40 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने।
भारत अब भी इंग्लैंड के स्कोर से काफी पीछे है लेकिन राहुल और पंत की साझेदारी से उम्मीदें कायम हैं।

