पंजाब में बस हुई हाईजैक

पंजाब, जनमुख न्यूज। मुल्लांपुर दाखा में २०-२५ व्यक्तियों द्वारा यात्रियों को नीचे उतार कर बस के ड्राइवर और कंडक्टर को अगवा कर लिया गया। इतना ही नहीं उनके द्वारा बस को थाने के सामने छोड़ कंडक्टर व ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया, जिसके चलते यात्री काफी सहम गए।जानकारी के अनुसार कंपनी की प्राईवेट बस जो कि बठिंडा से सुबह ७.३३ बजे जालंधर के लिए रवाना हुई थी, करीब १०.४५ बजे मुल्लांपुर मेन चौक पर पहुंची तो वहां खड़े करीब २०-२५ युवकों ने बस के हेल्पर प्रदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव संघेड़ा को पीटना शुरू कर दिया और यात्रियों को नीचे उतारकर कंडक्टर वरियास सिंह की पिटाई करते हुए ड्राईवर समेत बस अगवा कर ली और पुलिस थाना दाखा के सामने १०० मीटर की दूरी पर बस खड़ी करके कंडक्टर और ड्राईवर को अगवा करके फरार हो गए। बस के हेल्पर प्रदीप सिंह और थाना प्रभारी दिलजान सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस विभाग ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है।

