अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुआ उपचुनाव का एलान

अयोध्या, जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान मंगलवार के चुनाव आयोग ने कर दिया। इसके साथ ही राज्य में इस प्रतिष्ठापरक सीट को लेकर सरगमीa तेज हो गयी है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार मिल्कीपुर में पांच फरवरी २०२५ को मतदान होगा। वहीं आठ फरवरी २०२५ को मतगणना होगी। मिल्कीपुर में चुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म होने लगा है।
समाजवादी पाटीa के अयोध्या लोकसभा सीट जीतने के बाद से सपा और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप होते रहे हैं। समाजवादी पाटीa मिल्कीपुर सीट को जीत कर अयोध्या में हुई जीत को और पुख्ता साबित करने की कोशिश करेगी तो वहीं भाजपा मिल्कीपुर में जीत दर्ज कर अयोध्या लोकसभा में हुई हार के दर्द को कम करना चाहती है। दरअसल २०२२ में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। लेकिन वर्ष २०२४ में पार्टी ने उन्हें अयोध्या संसदीय सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया। इसमें भी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की। इसके बाद मिल्कीपुर सीट से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। इससे यह सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद से इस सीट को लेकर सपा-भाजपा में बयानों की जंग चलती रही है।

