लाउडस्पीकर के खिलाफ चला अभियान, 172 धार्मिक-स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर

वाराणसी,जनमुख न्यूज। कमिश्नरेट पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चलाया। काशी जोन, वरुणा जोन और गोमती जोन के थानों में पुलिस टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।पुलिस की टीमों ने ४८ घंटे में १७२ धार्मिक स्थलों से अनाधिकृति लाउडस्पीकर उतरवाए। इसके अलावा कार्यक्रमों को बंद कराकर ३० अनाधिकृत डीजे भी जब्त कर लिए। पुलिस की कार्रवाई के बाद कई इलाकों में हड़कंप की स्थिति है। कई लोग खुद ही अपने डीजे हटा रहे हैं।सीएम के निर्देश पर पुलिस सक्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया है। रविवार और सोमवार को २२ थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई, शहर से लेकर देहात तक सभी थानों में पुलिस टीम ने लाउडस्पीकरों की जांच की। इसके बाद अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की।काशी जोन, वरुणा जोन और गोमती जोन में पिछले ४८ घंटों में पुलिस ने १७२ धार्मिक स्थलों से अनाधिकृति लाउडस्पीकर उतरवाए। इन स्थलों पर इबादत के लिए परिसर के बाहर तक बड़े-बड़े लाउडस्पीकर टांगे गए थे, जिसकी आवाज का कोई मानक तय नहीं था। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान कई लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी कराई गई है।

