STET परीक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, पटना में हजारों की संख्या में किया प्रदर्शन

पटना, जनमुख न्यूज़। बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने STET परीक्षा की तिथि घोषित न होने से नाराज होकर गुरुवार को पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में जुटे इन अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा से लेकर पटना विश्वविद्यालय तक मार्च निकाला और सरकार से जल्द से जल्द STET परीक्षा आयोजित कराने की मांग की।
अब तक केवल डोमिसाइल नीति के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आंदोलन अब STET (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा की मांग को लेकर तेज हो गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि BPSC की TRE-4 वैकेंसी से पहले सरकार को STET परीक्षा करानी चाहिए, क्योंकि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए STET पास होना अनिवार्य है।
“दो साल से नहीं हुई STET परीक्षा”–
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले दो वर्षों से लगातार STET परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जबकि राज्य सरकार ने पहले आश्वासन दिया था कि STET परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाएगी।
सीएम नीतीश का पुराना वादा याद दिलायाप्रदर्शनकारियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान की भी याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि TRE-5 से पहले STET की परीक्षा करा ली जाएगी। लेकिन अब TRE-4 की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, ऐसे में सरकार को पहले STET परीक्षा लेनी चाहिए ताकि योग्य अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकें।
सीएम आवास की ओर बढ़े, पुलिस ने रोका
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी जब सीएम आवास की ओर मार्च करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहा पर ही रोक दिया। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।

