कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी मां पिता, बेटे और नाती की मौत

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। औरैया में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कारोबारी समेत एक ही परिवार के ४ लोगों की मौत हो गई। चालक समेत ३ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार कानपुर से ग्वालियर शादी में शामिल होने जा रहा था।घटना सहायल थाना क्षेत्र में गंगा बाबा मंदिर के पास की है। शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में ७ लोग सवार थे। सभी कार के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया।कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी कपड़ा कारोबारी कृष्ण बिहारी (६५) कार से सुबह ६ बजे अपनी पत्नी मधु (६०), बेटे नीरज (४५), बहू अर्चना नाती ऋषभ (११) और ऋषि (७) के साथ बड़े भाई के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे। ड्राइवर योगेश कार चला रहा था। शुक्रवार सुबह करीब ८ बजे लहरापुर में गंगा बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पलटते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया।

