पंजाब : सुल्तानपुर में डिवाइडर से टकराई कार चालक की मौत

चडीगढ़,जनमुख न्यूज। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में बुधवार की देर रात सुल्तानपुर लोधी तलवंडी चौधरिया मार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात को एक कार तलवंडी चौधरियां से सुल्तानपुर लोधी जा रही थी। जैसे ही कार चालक गांव मेवा सिंह वाला के समीप पहुंचा तो एकदम से कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। राहगीरों ने बताया कि दो घंटे बाद भी न तो एंबुलेंस आई है और न ही पुलिस ही पहुंची।

