जौनपुर: बरात से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, रिटायर्ड हेल्थ इंस्पेक्टर की मौत, 10 घायल

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला बरंगी गांव से बरात में शामिल होने गोल्हागौर गए लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। लौटते समय आजाद रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान दरना गांव निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड हेल्थ इंस्पेक्टर सोलई राम गौतम, पुत्र लौटन राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे से शादी की खुशियों भरा माहौल गम में बदल गया।

