दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर निकाला, पति समेत चार पर केस दर्ज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सारनाथ थाने में एक विवाहिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। विवाहिता ने अपने पति समेत चार ससुराल वालों पर दो लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
परशुरामपुर निवासी प्रियंका की शादी जीतू श्रीवास्तव से 30 नवंबर 2014 को हुई थी। प्रियंका के अनुसार, उसके पिता ने सामर्थ्यानुसार पर्याप्त दहेज दिया था और शुरूआत में वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक रहा। लेकिन कुछ समय बाद ससुरालवालों ने कम दहेज का ताना देना शुरू कर दिया और मायके से दो लाख रुपये नकद व बुलेट मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाने लगे।
जब मांग पूरी नहीं हुई तो पति जीतू, ससुर राधेश्याम, सास संतोषी और ननद ज्योति ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि 20 अगस्त 2024 को उसे ससुराल से निकाल दिया गया। मायके पक्ष ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। अंततः विवाहिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की मांग की।

