नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, चेक बाउंस होने पर पुलिस में दर्ज हुआ केस

वाराणसी, वाराणसी जनमुख। जैतपुरा थाने में रिटायर्ड हेडकांस्टेबल मुसर्रत हुसैन ने 4 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उनके बेटे को मदरसे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनकी पत्नी से पैसे लिए गए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए।
पीड़ित के मुताबिक, नवंबर 2023 में दोषीपुरा निवासी आसिफ अली, जो जामिया अल्विया एजुकेशन मदरसे का मालिक है, उनके घर आए और बेटे को टीचर की नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की। भरोसे में लाने के लिए आसिफ ने मदरसे के मैनेजर फकर मेहंदी से भी बात कराई, जिसने उसकी बातों की पुष्टि की।
इसके बाद पीड़िता ने चार किस्तों में कुल 4 लाख रुपये दिए—नकद व चेक के माध्यम से। लेकिन नौकरी नहीं लगी। जब पैसे वापस मांगे गए तो पहले टालमटोल किया गया और बाद में पुलिस में शिकायत करने पर 1 लाख का चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जैतपुरा थाने में बीएनएस की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की विधिक कार्रवाई जारी है।

