प्रयागराज में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल, डीजे साउंड को लेकर दो समुदायों में झड़प, 65 पर केस दर्ज

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव में शुक्रवार दोपहर कांवड़ यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव भड़क उठा। डीजे साउंड के साथ जुलूस निकाल रहे कांवड़ियों और दूसरे समुदाय के लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।
कांवड़ियों का आरोप है कि जब वे डीजे के साथ जुलूस निकालकर जल भरने जा रहे थे, तभी एक धर्मस्थल के पास पहुंचते ही दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके साथ ही लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया गया और जातिसूचक गालियां भी दी गईं। घटना में कई कांवड़िये घायल हो गए। बीच-बचाव के लिए पहुंचीं महिलाओं से भी अभद्रता किए जाने की बात कही गई है। झड़प के दौरान धार्मिक झंडे को फाड़ने का भी आरोप है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने हिंदू संगठनों के साथ थाने पर पहुंचकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया ने पहुंचकर हालात को संभाला।
पीड़ित महेंद्र कुमार सरोज की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद तस्लीम, मोहम्मद राजू, मोहम्मद सद्दू, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद शहजाद, तुफैल अहमद, मोहम्मद कल्लू, सुहैल अहमद, जीवन, मंजू साईं, मोहम्मद सलमान, डॉक्टर शमशाद (कनकटा) सहित 15 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुस्लिम पक्ष की सफाई
वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जुमे की नमाज के वक्त डीजे का साउंड कम करने को कहने पर कांवड़िये उग्र हो गए और इसी बात को लेकर बहस बढ़ गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

