लेखपाल-अधिवक्ता विवाद पर गरमाया मामला, डीएम दफ्तर के बाहर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। लेखपाल और अधिवक्ता के बीच मारपीट तथा अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे के विरोध में सोमवार सुबह वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ता इस मामले में आरोपी लेखपाल को निलंबित करने की मांग कर रहे थे।
मामला 28 अगस्त (गुरुवार) का है, जब तहसील सदर में अधिवक्ता और लेखपाल के बीच धारा 34 की रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया था। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बातचीत के दौरान लेखपाल ने रिश्वत मांगी और विरोध करने पर धक्का-मुक्की की गई।
अधिवक्ता राजनाथ यादव, निवासी पलंग शाहिद थाना आदमपुर, ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह तहसील में न्यायिक कार्य से आए थे। इस दौरान जब उन्होंने लेखपाल शिव श्याम से नामांतरण रिपोर्ट के बारे में बात की तो उन्होंने 500 रुपये की मांग की। आरोप है कि रुपये देने से इनकार करने पर लेखपाल और उसके साथ मौजूद दो-तीन लोगों ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दिया।
इसके बाद मामला बढ़ा और अधिवक्ता लामबंद होकर नारेबाजी करने लगे। विवाद की जानकारी एसडीएम सदर को दी गई और बाद में शिवपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ।
घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को डीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी लेखपाल पर कार्रवाई की मांग दोहराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

