देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, केरल सबसे अधिक प्रभावित; स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कोरोना वायरस एक बार फिर देश में दस्तक देने लगा है और इसके चलते चिंता का माहौल बनता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है। इनमें सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं, जहां 1,336 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 467 और दिल्ली में 375 मामलों की पुष्टि हुई है।
बीते 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 685 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान चार मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में एक-एक मरीज दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से थे।
गौरतलब है कि 22 मई को देश में केवल 257 सक्रिय मामले थे, जो 26 मई तक बढ़कर 1,010 हो गए और अब यह आंकड़ा 3,395 तक पहुंच गया है। राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 एक्टिव केस हैं।
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है। अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है और वे घर पर ही आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं।
आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बेहल के मुताबिक, मौजूदा संक्रमण के पीछे ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 हैं, जिनमें से पहले तीन सबसे ज्यादा पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये वेरिएंट गंभीर नहीं हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

