कारोबारी के घर से नकदी और 40 लाख के गहने चोरी

वाराणसी,जनमुख न्यूज। नरायनपुर डाफी इलाके की मीनाक्षी नगर कॉलोनी में रहने वाले एक कारोबारी के घर में घुसकर चोर १३ लाख रुपये और लगभग ४० लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए। सूचना पाकर लंका थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।राजातालाब थाना क्षेत्र के जयापुर के मूल निवासी अश्वनी कुमार राय लगभग २० साल से मीनाक्षी नगर कॉलोनी में घर बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। वह दुग्ध उत्पाद से संबंधित एक कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं और उनका स्टूडियो भी है। शनिवार की रात अश्वनी की छोटी बहन की सगाई और तिलक का का कार्यक्रम अमरा अखरी स्थित एक मैरेज लॉन में था। परिवार के लोग घर में ताला बंद करके लॉन गए थे। घर के मुख्य दरवाजे में बंद ताले को तोड़कर चोर भीतर घुसे। कमरे के भीतर रखी लकड़ी की आलमारी का लॉक तोड़ कर चोर उसमें रखे १३ लाख नकद और ४० लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के जेवर चुरा ले गए।

