ज्वाइनिंग के लिए रिश्वत मांग रहे पोस्ट आफिस कर्मियों को सीबीआई ने किया अरेस्ट

आजमगढ़, जनमुख न्यूज। ज्वाइनिंग के लिए रिश्वत मांग रहे तीन पोस्ट आफिस कर्मियों को मंगलवार को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के छापे की खबर से पूरे महकमें के साथ-साथ जिलें में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि एक व्यक्ति द्वारा सीबीआई से डाक विभाग के तीनों कर्मचारियों पर २५ हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। उसने सीबीआई को बताया कि उसका चयन रसूलपुर नंदलाल शाखा में शाखा पोस्ट मास्टर ग्रामीण डाक सेवा के पद पर हुआ है। इन लोगों द्वारा उसे इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
जब उसने उनसे बात की तो वह २५ हजार के बजाए १० हजार रुपये पर राजी हो गए थे। इस शिकायत पर सीबीआई के अधिकारियों द्वारा पूरी योजना के तहत डाकघर में छापामारी की गई और तीनों रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई टीम ने डाकघर से सब डिविजनल इंस्पेक्टर रमेश कुमार, ओवरसीयर हेड ब्रिकेश पांडे और पोस्टल असिस्टेंट हेड ऑफिस अच्छेलाल को गिरफ्तार किया।

