पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मना जश्न

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने आधी रात को एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सेना की इस एयर स्ट्राइक करवाई पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने स्वागत किया और जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई।
गीता मंदिर के पास एक भावपूर्ण राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “जय जवान”, और “जय हिंद” जैसे गगनभेदी नारों व ढोल नगाड़े, पटाखे के साथ सिंदूर का तिलक लगाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया और देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया ।
इस अवसर पर अनूप जायसवाल ने कहा कि हम भारत की सेना का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया कि कि भारतीय सेना कुछ भी कर सकती है भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,गृह मंत्री श्री अमित शाह जी तथा रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का आभार व्यक्त किया। यह अभियान उन आतंकी घटनाओं की प्रतिक्रिया स्वरूप था, जिनमें निर्दोष नागरिकों, विशेषकर हिन्दू बहनों के सुहाग उजड़ गए थे। लेकिन विपक्षी नेता देश की सेना का नींबू मिर्ची देखा कर मनोबल तोड़ने का काम कर रहे थे। कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा
“एक चुटकी सिंदूर की कीमत हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने पूरे विश्व को बता दी है। आतंकी घटनाओं के बाद जो संदेश उन्हें पहुँचाया गया था, उसका उत्तर भारत सरकार ने दृढ़ता से दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया है कि अब भारत अपने नागरिकों की रक्षा हेतु हर स्तर पर सक्षम है और किसी भी आंतरिक या बाह्य चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देगा।” कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश यादव बाबू ने धन्यवाद धीरेंद्र शर्मा,आदित्य गोयनका ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय गुप्ता जी पूर्व पार्षद,सिद्धनाथ गौड़ अलगू,सुजीत गुप्ता,प्रदीप जायसवाल,शंकर जायसवाल,आदित्य गोयंका, आशीष राय चौधरी,गोपाल जायसवाल,मनीष चौरसिया,प्रिय कुमार मानिक,शिव कुमार,अजीत जायसवाल,हनुमान गुप्ता जी,अखिल वर्मा,दीपक खन्ना, राजेश दूबे,सोनू शर्मा,कन्हैया सेठ,आदि उपस्थित थे।

बैंड बाजे के साथ लहराया तिरंगा
उधर एअर स्ट्राइक की खबर जैसे ही पता चली, सामाजिक कार्यकर्त्ता विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय सुभाष भवन में जुट गए। बैंड बाजे के साथ तिरंगा लहराया गया। कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने और अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने के लिए जिन्दाबाद के नारे लगाए। भारतीय सेना जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, अजित डोवाल जिन्दाबाद के नारे से काशी गूंज गयी। पाकिस्तान पर ये हमला तो अभी झांकी है, लाहौर करांची बाकी है। महिलाएं पटाखा जलाकर खुशी जाहिर कर रही थी। महान राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के मन्दिर में मिठाई चढ़ाई गयी। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया, जश्न मनाया गया। महिला कार्यकर्त्ताओं ने खुशी जाहिर कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
व्यापारियों ने बांटी मिठाई, मनाया जश्न

बुधवार को सायं 6 बजे बजे चितरंजन पार्क में दशाश्वमेध व्यापार मंडल क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिको द्वारा भारत की इस कार्रवाई पर भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की गई एवं भारत माता की जयकार की गई एवं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी से देश की सुरक्षा के लिए बाकी बचे हुए आतंकियों एवं आतंकी शिविरों का सफाया किया जाने की मांग की गई जिससे भविष्य में फिर ऐसी जघन्य घटना की पुनरावृत्ति न हो|आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से, श्रीनारायण खेमका , अशोक जायसवाल , सुरेश तुलस्यान नरसिंह दास उप सभापति ,दीपक वासवानी ,विनय यादव गोकुल शर्मा ,प्रेम पेशवानी, महेश पोद्दार मन्नू जेसवानी मनोज जादवानी सुशील मोहनानी , अनिल सेठ अनु जितेंद्र आर्य भगवान दास जाजानी संदीप त्रिपाठी सोमनाथ यादव परमानंद रुपाणी जसवंत खेमानी कमल किशोर खत्री तुलसी खान चंदानी सुशील गुप्ताक्षेत्र के व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे

