लाल किला धमाके को केंद्र ने बताया आतंकी हमला — पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS बैठक, दोषियों पर जल्द कार्रवाई के आदेश

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में इस हमले की कड़ी निंदा की गई और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में कहा गया कि यह हमला देश की शांति, एकता और संप्रभुता पर सीधा प्रहार है। सरकार ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि हमले में शामिल आतंकियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
केंद्र ने दोहराया कि भारत आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर पूरी तरह कायम रहेगा।
🔸 पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात की
भूटान दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।
🔸 वैश्विक समर्थन के लिए आभार व्यक्त
कैबिनेट ने दुनिया के कई देशों द्वारा व्यक्त एकजुटता और समर्थन की सराहना की और कहा कि ऐसे समय में वैश्विक सहयोग भारत की दृढ़ता को और मजबूत करता है।
🔸 रॉ प्रमुख को अतिरिक्त जिम्मेदारी
खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख पराग जैन को कैबिनेट सचिवालय में सुरक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन अब दोनों पदों का कार्यभार संभालेंगे।
🔸 हमले में 12 लोगों की मौत
10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए तेज धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

