44 दिन में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की मौत, जांच के लिए पहुंची केन्द्रीय टीम

जम्मू, जनमुख न्यूज। जम्मू-कश्मीर के बड्डाल गांव में पिछले 44 दिनों में तीन परिवारों के 12 बच्चों समेत कुल 17 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस घटनाक्रम ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है। गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए केन्द्र सरकार की एक टीम गठित की गई है, जो जांच प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। यह टीम घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कई विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची है।
गांव में बच्चों समेत एक ही परिवार के कई सदस्य की मौत होने से स्थानीय लोग हैरान और चिंतित हैं। अब तक की जांच में मौतों के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे संदेह और आशंका की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, और विशेषज्ञों की एक टीम जांच के लिए भेजी गई है। टीम यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि क्या इन मौतों का कोई आपराधिक कारण है या फिर यह प्राकृतिक कारणों से हुई हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि सत्य सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

