Champions Trophy: कोहली के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को छ: विकेट से हराया

दुबई, जनमुख न्यूज। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार खेल की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को छ: विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने आज फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा। भारत में पाकिस्तान के 242 रन के लक्ष्य को मात्र 42.3 ओवर में हासिल कर लिया।
श्रेयस का भी अर्धशतक , 2 विकेट पर 209 रन
विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक लगाया। श्रेयश ने 63 बाल 50 रन बनाए। 38 वें ओवर में भारत ने 2 विकेट 209 रन बना लिए थे। जिसमें कोहली ने 91 बाल पर 81 रन बनाए हैं।
लंबे समय बाद कोहली ने बनाया अर्धशतक, भारत दो विकेट पर 134 रन
शुभमन गिल 46 रन बनाकर भले अर्धशतक चूक गए हों लेकिन विराट कोहली ने लंबे समय बाद अर्धशतक बनाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जिसकी बदौलत भारत में 26 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बना लिए थे। कोहली 52 रन और श्रेय अय्यर 13 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी जमे हुए हैं।
शुरुआती झटके से उबरा भारत, गिल और कोहली क्रीज पर जमे, 15 ओवर में 89 रन
पाकिस्तान के 242 रन का लक्ष्य का पीछा करने हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने के झटके से उबरते हुए 15 ओवर में बनाए 89 रन बनाए। गिल और विराट कोहली ने अच्छी साझेदारी निभाई। गिल 42 रन और कोहली 26 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं।
भारत को अफरीदी ने दिया करारा झटका, पांच ओवर में बने 1 विकेट पर 31 रन
242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 5 वें ओवर में करारा झटका लगा जब रोहित शर्मा पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने बोल्ड आउट किया। रोहित ने 20 रन बनाए। इसके साथ ही भारत ने पांच ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए हैं।
आखिर में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी, भारत के सामने 242 रन लक्ष्य
शुरुआत में संभाल कर खेलते हुए पाकिस्तान ने 150 रन का आंकड़ा मात्र 3 विकेट के नुकसान पर पर कर लिया था। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाया और पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई। जिसके चलते पाकिस्तानी बल्लेबाज 50 ओवर भी पूरा नहीं खेल सके और 49.4 ओवर में पूरी टीम 241 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम 23 रन, साउद शकील 62,रन रिजवान 46 रन, सलमान 19 रन, तैयब 4, खुश दिल 38, शाहीन अफरीदी 0, नसीम शाह 14, हारिस 7, अबरार 0 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किया, वहीं हार्दिक पांड्या ने 2 खिलाड़ियों का आउट किया। जबकि रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिले।
पाकिस्तान को तीसरा झटका, अक्षर ने रिजवान को पैवेलियन भेजा
33 ओवर में पाकिस्तान ने जहां कप्तान रिजवान और साउद शकील के बीच 100 रन की पार्टनरशिप के चलते 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया तो वहीं अगले ओवर में अक्षर पटेल ने रिजवान को 46 रन पर बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा।
पाकिस्तान की बेहद धीमी बल्लेबाजी, 25 ओवर में 99 रन
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद धीमी हो गई है। रिजवान और शकील दोनों ही संभल- संभल कर खेल रहे हैं। जिसके चलते 25 ओवर में पाकिस्तान ने मात्र 99 रन बनाए। रिजवान जहां 24 रन पर खेल रहे हैं वहीं साउद शकील 29 रन बनाकर नॉट आउट हैं। भारत की ओर से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा बेहद सधी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि वह अभी तक विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं।
पावर प्ले पाकिस्तान ने 2 विकेट गवां कर बनाए 63 रन
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के खेले जा रहे मुकाबले में पावर प्ले में पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनर गंवाकर 63 रन बना लिए थे। भारत की ओर से जहां हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का विकेट लिया है वहीं दूसरी और इमाम अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर आउट हुए। बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जा रही पिच पर पाकिस्तान संभाल कर बल्लेबाजी कर रहा है। दो विकेट गिरने के बाद भी कप्तान रिजवान और साउद शकील धीरे-धीरे टीम का स्कोर आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। दोनों ने आठ आठ रन बनाए हैं।
पाकिस्तान को दूसरा झटका, अक्षर के थ्रो पर इमाम आउट
10 ओवर में भारत को दूसरी सफलता हासिल हुई। जब कुलदीप यादव की बालिंग पर अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर ओपनर इमाम उल हक की गिल्लियां उड़ गई। लगातार दो ओवर में दो विकेट गिरने से पाकिस्तान की टीम संकट में नजर आ रही है। पाकिस्तान के 47 रन पर दो खिलाड़ी आउट हो चुके हैं।
हार्दिक पांड्या ने दिलाई पहली सफलता, बाबर आजम को किया चलता
9 वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने भारत को बाबर आजम के रूप में पहली सफलता दिलाई। बाबर 23 रन बनाकर आउट हुए। बाबर जब आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर 8. 2 ओवर में 41 रन था।
पांच ओवर में पाकिस्तान के 25 रन बने
5 ओवर में पाकिस्तान के 25 रन बने। जिसमें एक मात्र बाउंड्री चौथे ओवर में आई है। बाबर आजम 5 ओवर बाद 10 रन पर और इमाम उल हक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान में धीमी लेकिन एक अच्छी शुरुआत की है
तीन ओवर में पाकिस्तान के 14रन बने
तीन ओवर में पाकिस्तान के 14 रन बने जिसने बाबर आजम ने 2 और इमाम उल हक में 6 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में मात्र चार रन दिए। हर्षित राणा ने अपनी एक ओवर में चार रन दिए थे। तीन ओवर पाकिस्तान की ओर से कोई भी बाउंड्री नहीं लगी थी।
पहले ओवर में शमी ने लगा दी व्हाइट बाल की झड़ी
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया। जिसमें पांच व्हाइट बॉल फेंकी । जिसकी बदौलत पाकिस्तान के 6 रन बने।
पाकिस्तान ने टाॅस जीत कर किया बल्लेबाजी का फैसला
champions trophy के अहम मुकाबले में आज भारत के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान नेता जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान किट्टी में एक बदलाव हुआ है जबकि भारत में बांग्लादेश के खिलाफ खोली गई टीम पर ही भरोसा जताया। पाकिस्तान में पिछले मैच में छोटी हुए फखर जमा की जगह इमाम उल हक को मौका दिया है।

