चंडीगढ़ की हवा दिल्ली से खराब

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। पंजाब में पराली जलने के मामले पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे हैं और हवाओं की चाल धीमी हो चली है, जिस वजह से आसमान में स्मॉग की मोटी परत जमने लगी है। इस वजह से जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं अमृतसर में एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता शून्य के करीब रही। इस वजह से एक इंटरनेशनल व एक नेशनल फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया। दोनों की फ्लाइट्स सात से आठ घंटे की देरी से अमृतसर पहुंचीं।वहीं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार रविवार को चंडीगढ़ की हवा दिल्ली से भी खराब रही। चंडीगढ़ का एक्यूआई रविवार शाम चार बजे तक ३३९ दर्ज किया गया जबकि दिल्ली का एक्यूआई ३३४ रहा। पंजाब के लिए राहत की बात सिर्फ इतनी है कि यहां सभी शहरों का एक्यूआई बहुत खराब से घटकर खराब श्रेणी में आ गया है जो ३०० पॉइंट के भीतर है।सबसे ज्यादा एक्यूआई मंडी गोबिंदगढ़ का २८७ दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर का एक्यूआई २३७, लुधियाना का २१८ और पटियाला का २०५ दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब सुबह शाम अच्छी ठंड पड़ने लगी है। मौसम में नमी की वजह से पराली जलने से उठने वाले धुएं के कण हवा में बहने के बजाय आसमान में ही जम रहे हैं जिससे पॉल्यूशन बढ़ रहा है।

