मेसी के जल्दी लौटने पर कोलकाता में बवाल, सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़; ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच समिति गठित

कोलकाता। स्थानीय सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वह कुछ ही देर में स्टेडियम से रवाना हो गए। मेसी के जल्दी निकलने से नाराज फैंस भड़क उठे और स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ हुई। घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख और हैरानी जताते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि स्टेडियम में जिस तरह का कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे वह बेहद आहत हैं। उन्होंने इस घटना के लिए लियोनल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से माफी भी मांगी। सीएम ने बताया कि वह खुद भी इस कार्यक्रम में शामिल होने स्टेडियम जाने वाली थीं, जहां हजारों दर्शक अपने पसंदीदा फुटबॉल स्टार की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे।जानकारी के अनुसार, मेसी अपने ‘G.O.A.T. टूर’ के तहत भारत पहुंचे थे। वह सुबह करीब 11:30 बजे इंटर मियामी के अपने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम पहुंचे। मैदान में उतरते ही उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया और लैप ऑफ ऑनर भी किया।

इस दौरान मेसी ने कुछ प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए और हाथ भी मिलाया, लेकिन वह लगातार वीआईपी, आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों के घेरे में रहे, जिससे आम दर्शकों को उन्हें करीब से देखने का मौका नहीं मिल सका।फैंस का आरोप है कि वे सुबह से स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन न तो सीधे तौर पर और न ही स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर मेसी को ठीक से देख पाए। कुछ ही मिनटों में मेसी के स्टेडियम से चले जाने के बाद दर्शकों में नाराजगी बढ़ गई और पूरे स्टेडियम में ‘वी वांट मेसी’ के नारे गूंजने लगे।
स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई, जब नाराज फैंस ने मैदान की ओर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। गैलरी में लगी प्लास्टिक की कुर्सियां, बैनर और होर्डिंग्स तोड़ दिए गए। कुछ लोगों ने बैरिकेड तोड़कर मैदान में घुसने की भी कोशिश की, जबकि टेंट और यहां तक कि गोल पोस्ट को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना के बाद मेसी के होटल के बाहर भी फैंस की भीड़ जुट गई, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति बनाने का एलान किया है। इस समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अशिम कुमार रे करेंगे। समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य होंगे। यह समिति पूरे घटनाक्रम की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुझाव देगी।फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनल मेसी के सम्मान में आयोजित यह हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम अव्यवस्था और विवाद की भेंट चढ़ गया। भारी टिकट राशि चुकाने के बावजूद मेसी की झलक न मिलने से फैंस में निराशा और गुस्सा देखने को मिला, जिसने आयोजन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।


